- U-17 बालक वर्ग की टूर्नामेंट 8 अगस्त तक खेले जाएंगे
बेगूसराय | राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को U- 17 बालक वर्ग के मुकाबले शुरू हुए। यमुना भगत स्टेडियम, बरौनी में नॉकआउट मैच के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला प्री क्वार्टर फाइनल मैच मधेपुरा और किशनगंज के बीच हुआ। मधेपुरा ने 2-0 से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल मैच जमुई और पटना के बीच हुआ। जमुई की टीम पटना को 1 गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
इससे पहले टूर्नामेंट में पहला मैच कैमूर और शिवहर के बीच खेला गया। शिवहर के खिलाड़ी पहले हाफ से ही आक्रामक रहे। शिवहर की ओर से चुन्नू और नकी ने 2-2 गोल जबकि मो. अनवर ने एक गोल दागे। कैमूर की ओर से रवि और अभिषेक ने 1-1 गोल किए। कैमूर ने इस नॉकआउट मैच को 5-2 से जीत लिया।
दूसरा मैच भोजपुर और वैशाली के बीच हुआ। वैशाली ने एकतरफा मुकाबले में भोजपुर को 2-0 से हराया। वैशाली की ओर से हिमांशु और सुमित ने 1-1 गोल दागे। भोजपुर की टीम ने कोई गोल नहीं किया।
तीसरा मैच भी एकतरफा रहा। तीसरे मैच मधेपुरा और गोपालगंज के बीच खेला गया। मधेपुरा ने यह मैच 4-0 से जीता। मधेपुरा की ओर से आयुष राज ने 2, करण और आदित्य ने 1-1 गोल दागे। गोपालगंज की टीम गोल का खाता नहीं खोल पायी।
चौथ मैच जमुई और मुंगेर के बीच हुआ। दोनों टीम के बीच संघर्षपूण रहा। दोनों ओर के खिलाड़ी एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेदने में जुटी रही। जमुई की ओर से सूर्या, हिमांशु शेखर, अविनाश और शिवम ने 1-1 गोल किया। मुंगेर की ओर से मो. असद ने 1 और अहसन राजा ने भी 1 गोल दागे। इस तरह जमुई ने यह मैच 4-2 से जीता।