- टॉप मेडिकेयर हॉस्पिटल में 24×7 डायलिसिस और एडवांस किडनी केयर सेवा
बेगूसराय | शहर के दीपशिखा रोड स्थित टॉप मेडिकेयर हास्पिटल में सोमवार से नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट की शुरुआत की गई। अब यहां 24×7 डायलिसिस सुविधा उपलब्ध रहेगी और विशेषज्ञ किडनी रोगों का इलाज करेंगे। नेफ्रोलॉजी विभाग का नेतृत्व डॉ. अभिषेक भारद्वाज (MD, DM Nephrology) करेंगे, जो किडनी रोगों के उन्नत इलाज में अनुभवी हैं। बताते चलें कि यह अस्पताल NABH (National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers) प्रमाणित है।
इस सुविधा के शुरू होने से अब बेगूसराय ही नहीं बल्कि खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई और मुंगेर के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। पहले जहां किडनी के गंभीर मरीजों को पटना या METRO CITY जाना पड़ता था, अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ और त्वरित उपचार मिल सकेगा। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. शंभू कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक नेफ्रोलॉजी विभाग और जांच सुविधाओं के साथ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बेगूसराय और आसपास के जिलों के मरीजों को बेहतरीन और समय पर इलाज मिल सके।