- बाकी पद को भी शीघ्र भरा जाय : एबीवीपी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा कार्यालय की दुर्दशा पर आक्रोश व्यक्त किया एवं शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। 2 दिन पूर्व लिखे गए पत्र के जवाब में एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिला शिक्षा कार्यालय विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। यहां पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के 5 एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के 6 पद स्वीकृत हैं जिसमें से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पांचो पद रिक्त थे एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के चार पद रिक्त थे। ऐसी स्थिति में जूनियर कार्यक्रम पदाधिकारी को ही महत्वपूर्ण स्थापना शाखा एवं अन्य कार्य का प्रभार देकर काम कराया जा रहा था। यह स्थिति जिले के शिक्षा प्रेमियों के लिए दुखदाई थी। हमारे पत्र के दबाव में शीघ्र एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में 19935 शिक्षक कार्य कर रहे हैं, वहीं 1691 विभिन्न प्रकार के विद्यालय संचालित हैं l जिनमें डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्रा नामांकित हैं l इतने बड़े संख्या में छात्र-छात्र एवं शिक्षकों के प्रशासनिक कार्य हेतु जिला शिक्षा कार्यालय अपने आप को असक्षम मान रही है क्योंकि एक ओर जहां छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति से जुड़ी हुई समस्याएं हैं वहीं शिक्षकों के वेतन, पदस्थापन, स्थानांतरण इत्यादि से जुड़ी हुई सैकड़ों आवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय में आती है जो समाधान के अभाव में पड़ी हुई है l ऐसी स्थिति को शीघ्र समाप्त किया जाना चाहिए।
कुव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेंगे :दिव्यम
विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार एवं जिला संयोजक कमल कश्यप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूर्व से ही जिला शिक्षा कार्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य कर रही है। हम किसी भी परिस्थिति में इस अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर नगर मंत्री अजीत कुमार और नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो जिले की शिक्षा व्यवस्था में छात्र एवं शिक्षक अनुकूल परिवर्तन के लिए संघर्षरत रही है।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस अवसर पर जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, कोऑपरेटिव कॉलेज अध्यक्ष छोटू कुमार, नगर सह मंत्री सूरज कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विशाल कुमार, उज्जवल, गुलशन, आलोक, राकेश, मनीष, सौरभ, नीतीश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।