बेगूसराय | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के बाद अब बिहारियों की तुलना बीड़ी से करने जैसी मानसिकता विपक्ष की नकारात्मक सोच को दर्शाती है। नकारात्मक मानसिकता को समाप्त करने के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। जो लोग शक्ति का अपमान करते हैं, उनकी कभी मुक्ति संभव नहीं है। ये बातें प्रदेश के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को सिमरिया धाम में कही। वे यहां शुक्रवार की रात ही पत्नी सुशीला देवी के साथ पहुंचे। शनिवार को सिमरिया धाम में गंगा स्नान कर जल लेकर अशोक धाम के लिए रवाना हुए। यहां वे अमृत लक्खी महोत्सव में शामिल होंगे। यहां महा रुद्राभिषेक, महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रसिद्ध कलाकार मनोज तिवारी इस अवसर पर विशेष प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन मिथिला, मगध और अंग की सांस्कृतिक त्रिवेणी को जोड़ते हुए नई पीढ़ी को अपनी विरासत और सनातन संस्कृति से परिचित कराने का संदेश देगा।

पुत्र मोह में बिहार को फिर से अशांत करना चाहते हैं लालू यादव
लालू प्रसाद यादव के बयान – विक्ट्री बिहार में और फैक्ट्री गुजरात में नहीं चलेगा, पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को गाली देने वाले, बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले और राज्य को बर्बाद करने वाले लोग अब अंतिम पायदान पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने पुत्र मोह में बिहार को फिर से अशांत कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब बिहारी ऐसा होने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार का संकल्प लिया गया है, जिसे पूरा करने की दिशा में ठोस शुरुआत हो चुकी है।

प्राचीन काल से ही धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है सिमरिया
उन्होंने कहा कि आज आनंद चतुर्दशी का पावन अवसर है, यह दिन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुराणों के अनुसार आज के दिन समुद्र मंथन हुआ था और मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था। सिमरिया धाम प्राचीन काल से ही धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है। यह वह धरती है जहां पहले कुंभ मेला आयोजित हुआ करता था, लेकिन विदेशी आक्रमणों और गुलामी के दौर में सनातन संस्कृति पर आघात हुआ। अब यह धारा पुनः जागृत हो रही है। सिमरिया धाम में डिप्टी सीएम के साथ MLC सर्वेश कुमार, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा भी मौजूद थे।











