बेगूसराय | राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 200 लोगों के बीच औषधीय पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के द्रव्यगुण विभाग के तरफ से किया गया था। प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “आयुर्वेद जन-जन के लिए तथा पृथ्वी के कल्याण के लिए” विषय पर साप्ताहिक कार्यक्रम में धरती एवं पर्यावरण के सुरक्षा के लिए औषधीय पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों से न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं बल्कि जन-जन को स्वस्थ रखने का काम भी करते हैं। ये औषधीय पौधे जीवन को आयु प्रदान करते हैं।
चिकित्सकों ने औषधीय पौधों के उपयोग को बताया
द्रव्यगुण विभाग के डॉक्टर रमण रंजन ने औषधीय पौधों के संदर्भ में कहा कि औषधीय पौधे हमारे जीवन की सुरक्षा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे बनी दवा से किसी भी तरह की हानि नहीं होती है। अश्वगंधा, चिरायता, कालमेघ, तुलसी, गिलोय, सदाबहार, पीपल, नागर मोथा, लाजवंती, ब्राह्मी, मंडूकपर्णी, सर्पगंधा, रुद्राक्ष, वरुण, चित्रक इत्यादि विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के बारे में द्रव्यगुण विभाग के डॉक्टर रामनंदन साहनी ने कहा कि औषधीय पौधे हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विभिन्न औषधीय पौधों के उपयोग, उनके व्यवहार, उनके उपयोग की व्यवस्था एवं उनके किस भाग का उपयोग किस तरह से करना है, के संदर्भ में जानकारी दी।
200 औषधीय पौधे बांटे गए
इस अवसर पर स्त्री रोग विभाग के प्रभारी डॉक्टर वीजेंद्र कुमार, रस शास्त्र विभाग के डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर किश्वर सुल्ताना, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉक्टर सुल्ताना परवीन, डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर इंदु कुमारी आदि मौजूद रहे। महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजन उदय कुमार ने किया।











