बेगूसराय | राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 200 लोगों के बीच औषधीय पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के द्रव्यगुण विभाग के तरफ से किया गया था। प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “आयुर्वेद जन-जन के लिए तथा पृथ्वी के कल्याण के लिए” विषय पर साप्ताहिक कार्यक्रम में धरती एवं पर्यावरण के सुरक्षा के लिए औषधीय पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों से न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं बल्कि जन-जन को स्वस्थ रखने का काम भी करते हैं। ये औषधीय पौधे जीवन को आयु प्रदान करते हैं।
