- मध्य विद्यालय बीहट में यूनिसेफ बिहार के स्टेट कंसलटेंट निकेत कुमार झा का संवाद
- “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्कूल के इको क्लब और बाल संसद के बच्चों को दी प्रेरणा
बेगूसराय (बीहट) | स्वच्छता, ऊर्जा और जल संरक्षण कोई वैकल्पिक विषय नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। बच्चे अपने विद्यालय और समुदाय में स्वच्छता के अग्रदूत बनें। ये बातें यूनिसेफ, बिहार चेप्टर के स्टेट कंसलटेंट निकेत कुमार झा ने मध्य विद्यालय बीहट के बच्चों से कही। वे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विशेष संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इको क्लब, बाल संसद और मीना मंच के प्रतिनिधि बच्चों के साथ गहन बातचीत की।