बेगूसराय। विगत कई दिनों से छात्रों की समस्या को लेकर लगातार सदस्यता अभियान चलाते हुए छात्र-छात्राओं को समस्या को सुलझाने का काम एआईएसएफ की जीडी कॉलेज इकाई काम कर रही है। सचिव सन्नी सिंह ने जीडी कॉलेज प्राचार्य से मिलकर ज्ञापन सौंपा। लगातार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की डिग्री में हुई गलती में सुधार अब तक नहीं की गई है। कॉलेज में पानी पीने की समस्या लगातार बनी हुई है। काउंटर पर अंक पत्र सहित विभिन्न प्रकार के प्रपत्र विवरण में हो रही गलतियों को शीघ्र ठीक किया जाए। अपराधी प्रवृत्ति के लोग छात्रों के साथ बदसलूकी करते हैं, जिसकी शिकायत मिल रही थी। छात्र-छात्राओं के साथ सीएलसी या मार्कशीट के नाम पर कुछ दलाल के द्वारा अवैध तरीके से 500 रुपए वसूली की जाती है। कॉलेज में कॉमन रूम की व्यवस्था ना होना, जीडी कॉलेज के अंदर सीसीटीवी चालू न होना परेशानी का कारण है। इन सभी मांगों से छात्र नेताओं ने प्राचार्य को अवगत कराया और कहा यदि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा, जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा।
