पटना | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक 4 अक्टूबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं। टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार खुद कर रहे हैं। आयोग की टीम पटना ही नहीं बिहार के सभी जिलों के DM और SP के साथ बातचीत करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम 5 अक्टूबर को दिल्ली लौट जाएगी। 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
दो चरणों में चुनाव, 12 अक्टूबर से नामांकन : जानकारी के मुताबिक इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 12 अक्टूबर से पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन शुरू होगा। नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में पहले चरण की वोटिंग हो सकती है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन 19 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दूसरे चरण का चुनाव हो सकता है। बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
बैठक में तीन पार्टियों को नहीं बुलाया : आज सुबह 10 बजे पटना के ताज होटल में होने वाली बैठक में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस सहित राज्य के अन्य प्रमुख दलों को आमंत्रित किया गया है, लेकिन मुकेश सहनी की वीआइपी (VIP), उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (RLM), और जीतनराम मांझी की हम (HAM) पार्टी को बैठक में नहीं बुलाया गया है।
बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता : इन तीन दिनों में आयोग चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और शीर्ष पुलिस, प्रशासनिक और राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पूरा हो गया है। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस सूची के मुताबिक बिहार में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता हैं।
वोटरों को लुभाने में जुटी सरकार : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। बिहार की NDA सरकार भी चुनाव की घोषणा से पहले मतदाताओं को लुभाने में जुटी है। शुक्रवार को नीतीश सरकार ने राज्य की 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए भेजे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत अब तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितंबर को योजना की शुरुआत के मौके पर 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे।
इधर, 6 IAS अधिकारियों के तबादले : सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को कई IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में सबसे बड़ा नाम पटना के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह का है। उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, उनके पास बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जो अब तक पटना प्रमंडल के आयुक्त के पद पर थे, उन्हें राज्य सरकार ने चुनाव से पहले नई भूमिका में भेजा है। वे अब मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव रहेंगे। यह जिम्मेदारी चुनावी मौसम में बेहद अहम मानी जा रही है। जबकि हाल ही में सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले किए थे ताकि चुनावी व्यवस्था मजबूत की जा सके।
#ECI delegation led by #CEC Gyanesh Kumar and ECs Dr. Sukhbir Singh Sandhu and Dr. Vivek Joshi arrives in #Patna today to review poll preparedness for forthcoming Bihar Assembly Elections. #BiharAssemblyElections2025#ECI pic.twitter.com/xQNbbcEgkb
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 3, 2025