- टूर्नामेंट में विश्व की 20 टीमें भाग लेंगी
- 8 मार्च को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा
नई दिल्ली/एजेंसी | ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल 25 नवंबर को शाम 6:30 बजे घोषित होगा। जानकारी के अनुसार इसकी घोषणा मुंबई के ताज सांताक्रूज में की जाएगी। समारोह में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के साथ-साथ कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी होंगे। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। 10वें T20 वर्ल्ड कप में विश्व की 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
चार ग्रुप में बंटी सभी टीम
टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 राउंड में पहुंचेंगी। सुपर 8 में भी दो ग्रुप बनाए जाएंगे, जिनमें से हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
भारत के मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी करेंगे। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंची तो फिर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि राजनीतिक तनाव के कारण फिलहाल द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है।
टीम इंडिया को आसान सा ग्रुप
- ग्रुप ए) : इंडिया, पाकिस्तान, USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स।
- ग्रुप बी) : ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान।
- ग्रुप सी) : इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल।
- ग्रुप डी) : साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, UAE, कनाडा।









This is complete details, this needs no clarification further. Great going Himanshu ji.