बेगूसराय | कला एवं संस्कृति मनुष्य के सर्वांगीण विकास के महत्वपूर्ण आधार हैं, जो समाज और व्यक्ति दोनों को सुसंस्कृत बनाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाती है। युवाओं को सांस्कृतिक व रचनात्मक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ये बातें शनिवार को बेगूसराय के कंकाैल स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन करते हुए अपर समाहर्ता शकील अहमद ने कहीं।

इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण अधिकारी शकील आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी नेहा कुमारी, जिला खेल अधिकारी बिट्टू कुमार और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत ईशा और उनकी टीम के द्वारा गणेश वंदना और स्वागत गीत से हुई। उत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाओं के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय उत्सव का समापन सोमवार को होगा। इसी दिन सभी सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक का वितरण होगा।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया
जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रतिभागियों के उत्साह और सृजनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें जिला से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का परिचय देने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी नेहा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये युवा अपनी प्रतिभा से हर स्तर पर बेगूसराय जिले का नाम रोशन कर सकते हैं।
बेगूसराय के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं
जिला खेल अधिकारी बिट्टू कुमार ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। बेगूसराय के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। युवा महोत्सव उनकी प्रतिभा को एक मंच देता है। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी ने कहा कि कला संस्कृति के क्षेत्र में बेगूसराय जिले का अपनी अलग पहचान रही है। इस युवा महोत्सव में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुंदरम गांधी, शिक्षक गौरव पाठ और मनोज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

युवा उत्सव में क्या-क्या होगा
इस तीन दिवसीय युवा उत्सव में समूह लोक गीत, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, वकृता एवं नवाचार विज्ञान आदि विधाओं में छात्र-छात्राएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।












