- शहर स्थित हीरालाल चौक के निकट की घटना
- गोली लगने से घायल किशोर ज्वेलरी दुकान में करता है काम
बेगूसराय | शहर स्थित हीरालाल चौक के निकट रविवार को एक किशोर को मुंह में गोली लग गई। गोली उसके जबड़े को तोड़ते हुए गर्दन तक चली गई। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय और रतनपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर इन नाबालिग के पास पिस्टल कहां से आई? घायल किशोर की पहचान हीरालाल चौक तरबन्ना निवासी अजय राम के पुत्र निक्कू कुमार के रूप में हुई है।
छीना-झपटी के दौरान गोली चली
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक की है। यहां पी गुप्ता रोड में अशोक राम और हीरालाल चौक तरबन्ना निवासी मो. फिरोज का नाबालिग पुत्र पिस्तौल साफ कर रहा था। इसी दौरान दोनों में छीना-झपटी होने लगी। इसी क्रम में गोली चल गई। गोली निक्कू को जा लगी। पुलिस ने मौके से पिस्टल, खोखा, माचिस आदि बरामद किया है।
सरस्वती पूजा में जाने की बात कह घर से निकला था
घायल निक्कू के पिता अजय राम ने बताया कि बेटा ज्वेलरी दुकान में काम करता है। मोहल्ले में मां सरस्वती की प्रतिमा बैठाई गई थी। बेटा पूजा में शामिल हुआ था। दोपहर में पूजा में जाने की बात कहकर घर से निकला और शाम को उसके कुछ दोस्तों ने बताया कि उसे गोली लग गई है।










