- तीन दिवसीय युवा उत्सव का आज अंतिम दिन
- सभी वर्ग के विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
बेगूसराय | बेगूसराय के कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में रविवार को युवा उत्सव के दूसरे दिन शास्त्रीय संगीत और बांसुरी की धुन ने लोगों का मन मोह लिया। अलग-अलग विधा के युवा प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत दामिनी मिश्रा की प्रस्तुति से हुई. दामिनी ने अपनी शास्त्रीय संगीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वेदांत के तबले की थाप से पूरा हॉल गूंज रहा था। बताते चलें कि इस तीन दिवसीय युवा उत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाओं के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

सांस्कृतिक रूप से काफी उर्वर है बेगूसराय की धरती
युवाओं को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक व रचनात्मक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। बेगूसराय की धरती कला और संस्कृति में काफी उर्वर है। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी ने कहा कि तीन दिवसीय युवा उत्सव में समूह लोक गीत, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, नवाचार विज्ञान आदि विधाओं में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार मंच संचालन कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाए रखा। कार्यक्रम के आयोजन में रूपेश कुमार, राजमणि कुमारी ,अंजली कुमारी, मनोज कुमार और सौरभ कुमार ने सहयोग किया।


संबंधित खबर










