- गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में एमएलसी सर्वेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया
बेगूसराय। गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में निदेशक सह दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा कि आप शिक्षित बनें और देश निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। हमारा संविधान तभी मजबूत होगा जब हम सभी अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करेंगे।

संविधान बोले लघु नाटक का मंचन किया
मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो.परवेज यूसुफ ने बताया कि मुख्य आकर्षण लघु नाटक- संविधान बोले और न्याय के कटघरे में रहा। नाटक के माध्यम से अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वाह करने का संदेश दिया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविता एवं भाव नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच संचालन आशु राज ने किया। इस अवसर पर गंगा ग्लोबल बी.एड. कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, गंगा ग्लोबल एमबीए कालेज की प्राचार्य डॉ. सुधा झा तथा गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार के अलावा सभी प्राध्यापक, कर्मी और छात्र मौजूद रहे।














