- जिला जज के आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई थी धमकी
- बम और डॉग स्क्वाड ने पूरे कोर्ट परिसर को खंगाला
बेगूसराय। स्थानीय जिला कोर्ट में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब जिला जज के ई मेल पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी आई। एसपी को सूचना देने के साथ ही पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी
निखिल कुमार और सदर डीएसपी 1 आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में बम और डॉग स्क्वाड टीम ने पूरे परिसर को खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। हालांकि इस दिन कोर्ट का कार्य बाधित रहा।
ई-मेल में क्या लिखा था
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत को 28 जनवरी की सुबह 5:34 बजे भेजे गए धमकी भरे मेल में कोर्ट परिसर में दो सुसाइड बम और तीन ज़हरीली गैस बम विस्फोट करने की बात कही गई थी। मेल भेजने वाले ने लिखा था कि 1:45 बजे तक जज कोर्ट से बाहर निकल जाएं अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ई-मेल jeeva_vengai@outlook.com से भेजा गया है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं।

आज से क्या: सुचारू रूप से काम होगा
जिला वकील संघ के महासचिव विजयकांत झा ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बातचीत के बाद
जानकारी दी कि गुरुवार से कोर्ट का कार्य नियमित रूप से चलेगा। आम लोग किसी संशय में न रहें।
















