Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Unnao Bus Accident: डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर में मारी टक्कर, बिहार के 9 यात्रियों समेत 18 की जान गई

उन्नाव | उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की सुबह करीब 5.15 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे में बिहार जा रही डबल डेकर बस (UP95T 4720) पीछे से दूध वाले कंटेनर (UP70 CT 3999) में जा घुसी। हादसे में बिहार के 9 लोगों समेत 18 लोगों की जान चली गई। करीब 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी तक 13 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। डबल डेकर स्लीपर बस सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस की हालत देख ग्रामीण भी सहम गए। मृतकों में अभी तक 14 लोगों की पहचान हो सकी है। बस में कुल 59 यात्री सवार थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ। सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

घायल युवक ने कहा- लाशें ही लाशें बिखर गईं

उन्नाव में दूध के टैंकर से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस।

घायल शिवम ने बताया कि हादसे के वक्त सभी सो रहे थे। अचानक तेज आवाज आई। मैं हड़बड़ा गया। देखा बस के शीशे टूटे पड़े थे। लोग सड़क पर पड़े थे। हमलोग पीछे बैठे थे इसलिए बच गए। हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर लाशें ही लाशें बिखरी थीं।

ड्राइवर से कहा था स्पीड कम करो, लेकिन नहीं माना
घायल यात्रियों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर बहुत स्पीड में गाड़ी चला रहा था। कई लोगों ने उसे टोका और स्पीड करने को कहा, लेकन ड्राइवर नहीं माना। रात के समय अधिकतर यात्री सो गए। इसके बाद उसने स्पीड और बढ़ा दी।

  1. हादसे में मरने वाले बिहार के लोग
    बिट्टू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर
    रजनीश पुत्र रामविलास निवासी सीवान
    लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर
    रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा, शिवहर
    भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर
    बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर
    मो. सद्दाम पुत्र बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर
    शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी गमरोली थाना शिवहर
    नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी गमरोली थाना शिवहर
  2. इन लोगों की भी जान गई
    दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ
    चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
    मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
    मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी
    तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
    (चार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है)
newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल