- आदर्श मध्य विद्यालय तरबन्ना में 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला शुरू
बेगूसराय (साहेबपुरकमाल)।प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तरबन्ना में सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला की शुरुआत की गयी। रंग संस्था हुंकार की ओर से आयोजित नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंग निर्देशक अमित रौशन, हरिशंकर गुप्ता व विद्यालय की एचएम विभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रौशन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास व उनके व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए नाट्यकला का प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण है। नाट्य कला संपूर्ण कलाओं का संगम है। जो हमें अलग-अगल आयामों की एक साथ जानकारी देता है।
नाट्य कार्यशाला का आयोजन बेहद सराहनीय और महत्वपूर्ण
रंग निर्देशक हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में नाट्य कार्यशाला का आयोजन बेहद सराहनीय और महत्वपूर्ण है। इससे ग्रामीण युवा भी थियेटर को जान व समझ सकेगें। जो मील का पत्थर साबित होगा। एचएम विभा रानी ने कहा कि नाटक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इस कला के प्रशिक्षण से बच्चों में आत्मविश्वास का प्रसार होगा।
16 सितंबर को बच्चे देंगे नाट्य प्रस्तुति
कार्यशाला निर्देशक सह संस्था के सचिव कृष्ण कांत गांधी ने कहा कि कार्यशाला में नाट्यकला प्रशिक्षण के लिए कक्षा 5 से 8वीं कक्षा तक के 30 बच्चों को चयनित किया गया है। जो 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 16 सितंबर को नाट्य प्रस्तुति भी देंगे। बताया कि नाट्य प्रशिक्षण के पहले तीन दिन के सत्र में बच्चों को भाषा व स्वर की जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद जिले के वरिष्ठ रंग निर्देशकों व रंगकर्मियों द्वारा नाट्यकला का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर अध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष उमंग, रंगकर्मी गजेन्द्र यादव, राजा रौशन, मुरारी राज, विकास कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष विभा देवी, निगरानी समिति के अध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, अक्षय आनंद, आयुषी, अभिमन्यु, रिया राय, मनीषा कुमारी सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।