Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

मोदी सरकार का फैसला : 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा

कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने 70 साल या उससे ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला लिया। करीब 6 करोड़ बुजुर्गों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • छह करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा
  • 5 लाख रुपए के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ मिलेगा

नई दिल्ली/एजेंसी | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी। कैबिनेट जो सबसे बड़ा निर्णय लिया है वह है 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल करना। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद देश में करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इन नागरिकों के लिए अलग से नया कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं कैबिनेट ने पीएम ग्राम सड़क योजना के दायरे का विस्तार उन बस्तियों तक करने को मंजूरी दी है जो आबादी बढ़ने समेत कई वजहों से अब तक अछूती थीं।

#WATCH | After the Cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “It has been decided to cover our senior citizens who are more than 70 years old under universal health coverage, Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana. This is a very big decision. There is a great… pic.twitter.com/LwwMgiSx3Z

— ANI (@ANI) September 11, 2024

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अगले चरण को हरी झंडी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 70,125 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना का लक्ष्य 62,500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करना है, जो ऐसी 25,000 बस्तियों को जोड़ेगा जिनका संपर्क नहीं था।

31,350 मेगावाट वाली जलविद्युत योजना को मंजरी
कैबिनेट ने 12,461 करोड़ रुपए के आवंटन और 31,350 मेगावाट की क्षमता वाली एक जलविद्युत योजना को भी मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य 2030 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है। इसके अलावा कैबिनेट ने पीएम ई-ड्राइव योजना को भी मंजूरी दे दी। इसके लिए 10,900 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह योजना अपनी FAME 1 और 2 योजनाओं के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को अपनाने का समर्थन करती है।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल