Download App from

Accident: बौद्ध भिक्षुओं की बस पलटी; ताइवान के 8 पर्यटक घायल, पटना से बोधगया जा रही थी बस

पटना से बोधगया जा रही बौद्ध भिक्षुओं की बस बुधवार को जहानबाद में पलट गई। हादसे में 8 बौद्ध भिक्षु घायल हुए। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को PMCH रेफर किया गया।
  • टूरिस्ट बस में 23 बौद्ध भिक्षु सवार थे
  • नेपाल से पटना होते हुए बोधगया जा रही थी बस
  • नेपाल से वीजा रिन्यू कराने के बाद बोधगया लौट रहे थे
  • वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के रहने वाले हैं टूरिस्ट

जहानाबाद | पटना से गया जा रही बौद्ध भिक्षुओं की बस बुधवार सुबह जहानबाद के पास पलट गई। इस सड़क हादसे में आठ बौद्ध भिक्षु घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन बौद्ध भिक्षुओं को पीएमसएच रेफर कर दिया गया। घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर घटी।

सड़क किनारे गड्‌ढे में पलटी टूरिस्टों की बस।

हाइवा की टक्कर से बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी
जानकारी के अनुसार, नेपाल से पटना होते हुए बौद्ध भिक्षुओं से भरी टूरिस्ट बस बोधगया जा रही थी। टूरिस्ट गाइड शिव शंकर ने बताया कि बस में 23 बौद्ध भिक्षु नेपाल से वीजा रिन्यू कराने के बाद बोधगया लौट रहे थे। बस में ताइवान, वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के टूरिस्ट सवार थे। सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। कड़ौना के पुलिस अधिकारी नंद कुमार ने बताया कि जहानाबाद में सलेमपुर गांव के समीप हाइवा ने टूरिस्ट बस में टक्कर मार दी। इससे बस सड़क किनारे गड्‌ढे में पलट गई।

सभी जख्मी यात्री ताइवान के रहने वाले
जख्मी लोगों में त्रीरीग टीएस फुंग, मथा मू, थीन सेव कू, खेमा, निगेन हाग, मी नगन, रेबी बू शामिल हैं। इसमें से 3 को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। सभी जख्मी यात्री ताइवान के बताए जाते हैं।

जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती विदेश बौद्ध भिक्षु।

पुलिस कर रही मामले की जांच
सदर अस्पताल के चिकित्सक बीके शाही ने बताया कि हादसे में आठ टूरिस्ट घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारी नंद कुमार ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!