वैशाली | जिले में बुधवार की अहले सुबह एनआइए की टीम पहुंची। तीन जगहों पर एनआइए ने दबिश डाली और छापेमारी की। इनमें एक आर्म्स सप्लायर के यहां छापेमारी की सूचना है। हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड व कृष्णापुरी में छापा पड़ा है।
हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीओ रोड स्थित एडवोकेट संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर NIA की टीम ने सुबह पांच बजे पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। एडवोकेट जमीन का कारोबार भी करता है। करीब चार घंटे रेड करने के बाद टीम निकल गई। जबकि कृष्णापुरी में सत्यम नाम के व्यक्ति के ठिकाने पर एनआइए की रेड हुई है। एक टीम महुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची। तीन जगहों पर एनआइए की रेड से जिले में हड़कंप मचा है। सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। एनआइए की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वैशाली के एसपी ने छापेमारी की पुष्टि की है।
एडवोकेट के भाई की सात साल पहले हो चुकी हत्या
छोटू लाला के भाई संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव लाला की हत्या बदमाशों ने करीब 7 साल पहले गोली मारकर कर दी थी। जानकारी के अनुसार, संजीव सिंह नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक टेंपो स्टैंड से बाइक से एसडीओ रोड अपनी आवास जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हथियार और अवैध जमीन का कनेक्शन आया सामने
बताया जा रहा है कि हाजीपुर के सत्यम कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी विकास कुमार नागालैंड से एक-47 राजधानी एक्सप्रेस से खरीद कर लाया था। पुलिस आरोपितों के पास से एक-47 एसॉल्ट राइफल के अलावा मैगजीन, 5 कारतूस, तीन मोबाइल जब्त किया था। विकास और सत्यम ममेरा-फुफेरा भाई है।

1 thought on “NIA Raid : अधिवक्ता के घर समेत दो जगह छापेमारी से हड़कंप”
NewsVistabih is first to come with NIA raid in Hajipur. In this operation raid were conducted in Advocate house and arsenal brought from Nagaland were seized. Keep up the good work and viewer must have appreciated the efforts.