- बेगूसराय के शैक्षिक परिदृश्य को बर्बाद करने पर अमादा है जिला प्रशासन : एबीवीपी
बेगूसराय।जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बिगुल बजा चुका है। आज कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज परिसर में जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी कर भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को हटाने की मांग की है। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि पूर्व में जिला के सबसे महत्वपूर्ण समिति दिशा की बैठक में यह निर्णय हुआ था कि जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त सभी प्रकार के भ्रष्टाचार की शीघ्र जांच की जाएगी किंतु आज तक जांच तो छोड़ दीजिए खानापूर्ति भी नहीं हुई। ना किसी प्रकार की कमेटी बनी, नही भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई हुई। अतः अगले दिशा की बैठक के पूर्व सांसद एवं सभी विधायक को ज्ञापन देकर पुनः इस भ्रष्टाचार की जांच करने एवं जांच नहीं करने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी।
भ्रष्टाचार की जांच नहीं करने पर धरना पर बैठेंगे एबीवीपी कार्यकर्ता
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने जिले के शैक्षणिक परिदृश्य को आमदनी का जरिया बनाने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे जिसमें प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में भोजन की थाली आपूर्ति, प्री फैब स्ट्रक्चर निर्माण, रात्रि प्रहरी, सफाई कर्मी की बहाली के माध्यम से एजेंसी को अधिक राशि निर्गत करने तथा शैक्षणिक कीट एवं सभी विद्यालय में पंप सेट लगाने के नाम पर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच हेतु जिला से लेकर राज्य स्तर तक पत्र लिखा। जिलाधिकारी इस मामले में लीपा पोती करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि जिलाधिकारी निष्पक्ष होकर इसकी जांच नहीं कर पाते हैं तो हम जिला शिक्षा कार्यालय में अनशन पर बैठेंगे।
शैक्षणिक विरासत को बर्बाद होने नहीं देगी एबीवीपी
कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी भी परिस्थिति में जिले के शैक्षणिक विरासत को बर्बाद होने नहीं देगी। हमारा साफ शब्दों में यह मांग है कि आगामी दिशा की बैठक में ठोस करवाई किया जाए एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब हटाया जाए। हम आर पार की लड़ाई को तैयार हैं। मौके पर सूरज कुमार, नितीश कुमार, राहुल कुमार, आदित्य कुमार, आशीष सत्यम, उज्जवल, आलोक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
