अहमदाबाद/एजेंसी | महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में केवल महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है। बताते चलें कि महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के नवसारी जिले में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां सुरक्षा की पूरी कमान महिला पुलिस कर्मियों के हाथ होगी। गुजरात सरकार के गृह मंत्री के अनुसार यह देश में यह पहली ऐसी पहल होगी।
हेलीपैड पर भी महिला सुरक्षा कर्मी ही रहेगी
राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी। इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा शामिल है। सांघवी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी एवं आरक्षी शामिल होंगी। मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी।
योजनाएं और कार्यक्रम में महिलाओं का खास ख्याल : मोदी
महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।
We bow to our Nari Shakti on #WomensDay! Our Government has always worked for empowering women, reflecting in our schemes and programmes. Today, as promised, my social media properties will be taken over by women who are making a mark in diverse fields! pic.twitter.com/yf8YMfq63i
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
