पटना | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 69 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में लिए गए बड़े फैसलों में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाना है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के DA में 2 से 11 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी 2025 से मिलेगा।
निर्णय के अनुसार, 5वें वेतनमान वाले कर्मी, पेंशनभोगियों को 11 प्रतिशत, छठे केंद्रीय वेतनमान वाले कर्मी और पेंशनभोगियों के DA में 6% और सातवें वेतनमान के तहत वेतन या पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के DA में 2% की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही गया शहर का नाम बदल दिया गया है। गया को अब गया जी के नाम से जाना जाएगा। वहीं ऑपरेशन सिंदूर में शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
सुशील मोदी की जन्मतिथि पर 5 जनवरी को राजकीय समारोह : भाजपा नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुशील कुमार मोदी के जन्म दिवस 5 जनवरी को अब राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जाएगा। इसका निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
सरकार के फैसले को पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
