- खगड़िया में आज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कार्यक्रम
- कार्यक्रम स्थल से दो किलोमीटर दूर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
खगड़िया | खगड़िया में सोमवार सुबह-सुबह डबल मर्डर हो गया। अपराधियों ने पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीपुर गांव में घर घुसकर मां और बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। महिला की पहचान 60 वर्षीय फूलो देवी और बेटे की पहचान 35 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बताते चलें कि सोमवार को खगड़िया में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कार्यक्रम है। और जहां वारदात हुई है वह कार्यक्रम स्थल से दो किलोमीटर दूर है। मंत्री और डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के कारण पुलिस अलर्ट है बावजूद इस तरह की घटना घट गई।