- म्यूटेशन के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर किए जाएंगे प्रोसेस
- प्रत्येक शिविर में 10 टेबल होंगे और अमीन को इंटरनेट डोंगल भी मिलेगा
पटना | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा-अभियान को सफल बनाने में जुटा है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिविरों में तकनीकी सुविधा और रिपोर्टिंग सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त रखे जाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर में 10 टेबल, 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे। ये अमीन मौके पर ही प्राप्त आवेदनों का संक्षिप्त डेटा जैसे नाम, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर और आवेदन की विषयवस्तु दर्ज करेंगे।
जानिए, क्यों दर्ज होंगे मोबाइल नंबर
मोबाइल नंबर डालने का उद्देश्य आवेदन का ऑनलाइन निबंधन करना है। परिमार्जन के आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर और नामांतरण/बंटवारा के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर प्रोसेस होंगे। शिविरों में प्रारंभिक इंट्री के बाद शेष कार्य महा-अभियान अवधि में या तुरंत बाद केंद्रीकृत रूप में किया जाएगा।
आवेदनों का विवरण प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज होगा
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रत्येक शिविर के प्रभारी राजस्व कर्मचारी होंगे। वे प्रतिदिन शिविर में प्राप्त आवेदनों का विवरण पोर्टल पर दर्ज करेंगे। जिले के अपर समाहर्ता प्रतिदिन शाम छह बजे तक समेकित रिपोर्ट ऑनलाइन रूप से राजस्व मुख्यालय को भेजेंगे। शिविर स्थल पर अतिरिक्त आवेदन प्रपत्र, जमाबंदी पंजी प्रतियां और पैम्फलेट भी उपलब्ध रहेंगे।
मंत्री संजय सरावगी ने महा अभियान का उद्देश्य बताया
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री संजय सरावगी ने कहा कि पहली बार राज्य में जमीन के अभिलेखों में सुधार व अपडेट करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर राजस्व महा–अभियान 16 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसका उद्देश्य राज्य के रैयतों को सुलभ, पारदर्शी और उत्तरदायी राजस्व प्रशासन प्रदान करना है।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 14.08.2025
हर शिविर में डोंगल–लैपटॉप के साथ 10 अमीन होंगे तैनात
परिमार्जन के आवेदन परिमार्जन प्लस और म्यूटेशन के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर किए जाएंगे प्रोसेस।@NitishKumar @sanjay_saraogi @IPRDBihar #mahaabhiyan#BiharrevenueAndLandReformsDept pic.twitter.com/XV2TtKG5hR— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) August 14, 2025
संबंधित खबर पढ़ें
घर-घर मिलेगी जमाबंदी की कॉपी, 16 से BIHAR में चलेगा महाअभियान