Download App from

Bihar में दो चरणों में विधानसभा चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी।

पटना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान सोमवार को हो गया। बिहार में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। newsvistabih.com ने इस बारे में सूत्रों के जरिए दो दिन पहले ही बता दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की जानकारी देते मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार। फोटो स्रोत : यूट्यूब वीडियो ग्रैब- निर्वाचन आयोग
पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्र : मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना के अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, सीवान और गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 121 विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

दूसरे फेज में 122 विधानसभा क्षेत्र : दूसरे फेज में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई जिले में वोटिंग होगी। इन जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्राें में अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। 20 अक्टूबर तक नॉमिनेशन लिए जाएंगे। 14 नंवबर को मतगणना होगी। 16 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जिनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं। 14 लाख मतदाता बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर सकेंगे। इस बार कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या 90, 712 होगी। एक पोलिंग स्टेशन पर औसतन 818 मतदाता होंगे।शहरों में 13,911 बूथ होंगे। गांवों में 76, 801 बूथ होंगे। बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

1985 में हुआ था दो चरणों में मतदान : निर्वाचन आयोग ने इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि इससे पहले प्रदेश में 1985 में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था। वर्ष 2010 का चुनाव छह, 2015 का पांच और 2020 का तीन चरणों में हुआ था।

नामांकन से 10 दिन पहले अपना नाम जुड़वा सकते हैं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार के वोटर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर देख लें। यदि अब भी उनका नाम छूट गया है तो नामांकन से 10 दिन पहले तक नाम जुड़वाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार ऑब्जर्वर IAS अफसर होंगे और वो बिहार से बाहर के रहेंगे। इनके नंबर आपको ECI की वेबसाइट पर मिल जाएंगे, कोई भी शिकायत आप इन ऑब्जर्वर्स को बता सकते हैं।
पीले रंग वाले जिले जहां पहले चरण में मतदान होगा। फोटो स्रोत : निर्वाचन आयोग
इलेक्शन कमीशन का हेल्पलाइन नंबर 1950 : मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भारत में कहीं से भी फोन करें तो +91- STD Code 1950 पर ईआरओ को कॉल कर सकते हैं। उनसे न बात हो तो डीएम से बात कर सकते हैं। इस बार 90,712 बीएलओ तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले मतदान केंद्र पर वोटर को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन पोलिंग स्टेशन के बगल में मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है।

1044 महिला संचालित बूथ होंगे : बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ है, जिनमें 3.92 पुरुष हैं। इस बार कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या 90, 712 होगी। एक पोलिंग स्टेशन पर औसतन 818 मतदाता होंगे। शहरों में 13,911 बूथ होंगे। गांवों में 76,801 बूथ होंगे। 1044 महिला संचालित पोलिंग बूथ होंगे। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार हेल्प डेस्क, रैंप, पानी, टॉयलेट जैसी व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को ध्यान रखते हुए पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे।

मतदान केंद्रों पर आंगनाबड़ी कार्यकर्ता करेंगी बुर्का पहने महिला मतदाताओं की पहचान : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान, बुर्का पहने महिला मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने में सहायता के लिए राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर आंगनाबड़ी कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा। बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घूंघट और बुर्का पहने महिलाओं के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों के अंदर पहचान के सत्यापन के लिए चुनाव आयोग के पास स्पष्ट दिशानिर्देश हैं, जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा।

इस कारण दो चरणों में चुनाव : मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण के कारण दुर्गापूजा के पहले चुनाव की तैयारियां पूरी नहीं हो सकी थीं। इसी महीने दीपावली और आस्था का महापर्व छठ भी है। इस कारण 27-28 तारीख तक मतदान कराना संभव नहीं था। राजनीतिक दलों ने भी छठ के बाद ही मतदान की तारीखें रखने की अपील की थी।

संबंधित खबर

6 को चुनाव की घोषणा, आयोग के साथ नेताओं की बैठक आज

Picture of हिमांशु शेखर

हिमांशु शेखर

17 वर्षों से पत्रकारिता का सफर जारी। प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर (लुधियाना), अमर उजाला (जम्मू-कश्मीर), राजस्थान पत्रिका (जयपुर), दैनिक जागरण (पानीपत-हिसार) और दैनिक भास्कर (पटना) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्य करने के बाद पिछले एक साल से newsvistabih.com के साथ डिजिटल पत्रकारिता।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Jha
Sanjay Jha
10 days ago

Chunav Aayog ke taraf se doh charnon mein Bihar Assembly ke liye chunav ke ghoshna kar diya gaya hey. Es khabar ke vivechna sarahniye tarikey se vistrit tarikey se kiya gaya hey. Doh charnon mein chunav sampan karney ke pichey yeh sandesh spast hey ke

Sanjay Jha
Sanjay Jha
10 days ago

Bihar ke janta bhi es chunav mein samil hone ko kafi utsahit hein. Eskey pichley varshon mein teen sey panch charon mein chunav ayojeet karney ke badhyata Bihar mein belagaam hinsa aur arajakta tha. Yani rajya mein vidhi vyawastha mein apekchhit sudhar nazar aata hey. Partyion ke aur sey pratyasi ke ghoshna ke paschat hein Chunav Aayog ke sakriyta nazar aayegi.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x