बेगूसराय | नेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे के मौके पर जिले की सामाजिक संस्थाओं ने बुधवार को कपड़े के 300 थैले का वितरण किया। जागरूकता अभियान की शुरुआत ट्रैफिक चौक से हुई। नेशन वालंटियर एक्शन फॉर प्लानिंग एंड मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने यहां थैला बांटा और लोगों से प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने का अनुरोध किया। लोगों को प्लास्टिक बैग के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया गया। ट्रैफिक चौक के बाद कार्यकर्ता काली स्थान मंदिर चौक पहुंचे और राह से गुजरने वाले लोगों के बीच पुराने कपड़े एवं अन्य सामानों से बने थैले बांटे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मेयर पिंकी देवी और पूर्व मेयर संजय कुमार को भी थैला भेंट कर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के सचिव डॉ. मनोज कुमार, ब्लू क्रॉस बहुद्देशीय समिति के सचिव प्रमोद कुमार झा, संपूर्ण जागृति के सचिव विकास रंजन एवं साइंस फॉर सोशियो इकोनाॅमिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा व सुमित कुमार, लक्ष्य ज्योति महिला विकास सह कल्याण समिति के सचिव आभा देवी, सुलोचना सामाजिक संस्थान के रविंद्र मनोहर ने अपनी भागीदारी दी।
