जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग की। हमले में एक जवान जख्मी हो गया। सुरक्षा चौकी पर तैनात जवान भी ने आतंकवादियों पर फायरिंग की। घटना सुबह 3:50 बजे की है । आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सेना ने 6 आतंकियों को मारा गिराया
इससे पहले कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि सेना ने 6 आतंकियों को मारा गिराया था। इससे पहले सेना को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों की मौजूदगी जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने आतंक विरोधी अभियान चलाया था| इस दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
खबर यह भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा के बीच जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक सैनिक शहीद
