वीरपुर (बेगूसराय) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिले में विद्यालय सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को वीरपुर प्रखंड के बैजनाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ ही अन्य विद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया। अभाविप के विशेेष आमंत्रित सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि विद्यालयों में वर्ग कक्ष निर्माण के नाम पर एस्बेटस का प्री फैब स्ट्रक्चर बनाया गया है। इसके निर्माण में बमुश्किल दो लाख रुपए खर्च हुए होंगे, लेकिन ऐसे स्ट्रक्चर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की निकासी की गई है। स्ट्रक्चर का हाल यह है कि इस भीषण गर्मी में इसके नीचे 5 मिनट भी बैठा नहीं जा सकता तो विद्यार्थी कैसे बैठकर पढ़ाई करेंगे। एजेंसी एवं ठेके पर बहल कर्मी के माध्यम से सरकारी राशि की बंदरबांट की गई। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत है।
मध्याह्न भोजन की थाली : 60-70 रुपए वाली थाली 120 में खरीद रहे
अजीत चौधरी ने कहा कि विभाग में हर स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है। स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन देने के लिए थाली की खरीद की जा रही है। इसकी खरीद विद्यालय के प्रधान के माध्यम से शिक्षा समिति के कोटेशन के आधार पर होनी थी, लेकिन डीपीओ ने एजेंसी तय कर थाली की खरीद करवाई। जिस थाली की कीमत 60 से 70 रुपए है उसे 120 में खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदािधकारी अगर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे तो विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।
1700 विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई, क्लासरूम मात्र 10
वीरपुर के नगर मंत्री सत्यम जायसवाल ने कहा कि बैजनाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करीब 1700 बच्चे पढ़ाई करते हैं, लेकिन क्लास रूम मात्र 10 हैं। बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षक भी मात्र 21 ही हैं। विद्यालय की चारदीवारी भी अभी तक नहीं बनी है।
