बेगूसराय | जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि जिले के करीब दर्जनभर उच्च विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी गई है। ऐसे में केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का पंजीयन या अनुमति आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा। जिन विद्यालयों की मान्यता या संबद्धता रद्द कर दी गई है वैसे विद्यालयों से विद्यार्थी पंजीयन नहीं कराएं। मान्यता रद्द वाले विद्यालयों को नजदीकी स्कूलों के साथ अटैच किया गया है।
विद्यालय निलंबन / रद्द रहने के बावजूद प्रधानाध्यापक द्वारा वर्ष 2024 में कक्षा 9वीं में छात्र-छात्राओं का किया गया नामंकन नियमानुकूल नहीं है। संबंधित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी निलंबित या रद्द माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा जा चुका है।
पढ़िए, मान्यता रद्द वाले विद्यालय किसके साथ टैग किए गए

