बेगूसराय | बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग (बीजेपीएल) के आयोजन को लेकर बुधवार को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में बैठक हुई। बैठक में बीजेपीएल की ब्रांड एंबेसडर डाॅ. मीरा कुमार ने कहा कि जिले में प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बीजेपीएल के माध्यम से बेगूसराय के खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक में सर्वसम्मति से बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश को आयोजन का निदेशक जबकि सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान दानिश आलम व मैनेजर प्रतीक भानू को मैच रेफरी नियुक्त किया गया। बैठक में बीजेपीएल के अध्यक्ष समीर शेखर, सचिव जितेंद्र कुमार, आयोजन महाप्रबंधक राम बिनीत शरण, ललन लालित्य सहित भाग लेने वाली आठ टीम के फ्रेंचाइजी, कोच एवं कप्तान मौजूद थे।
फ्रेंचाइजियों का आगे आना सम्मान की बात: ललन
अशोका क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन ललन लालित्य ने कहा प्रतिभावान खिलाड़ियों में प्रोत्साहन के लिए फ्रेंचाइजी आए हैं यह क्रिकेट एवं खिलाड़ी दोनों के लिए सम्मान की बात है। आयोजन समिति के सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि बीजेपीएल को आइपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा।
युवा जोश के साथ शुरू हो रहा यह आयोजन : समीर
बीजेपीएल के अध्यक्ष श्री समीर शेखर ने कहा कि यह आयोजन बेगूसराय के युवाओं में नया जोश के साथ शुरू हो रहा है। आयोजन समिति के महाप्रबंधक रामविनीत शरण ने कहा किया जूनियर प्रीमियर लीग के आठ टीम को दो ग्रुप ( RED) और (BLUE) में बांटा गया है। जिसमें चार -चार टीमें होंगी। दोनों ग्रुप की टीम एक-दूसरे से कुल 16 लीग मैच खेलेगी। फिर सुपर 4 के बीच क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 एवं फाइनल मैच खेला जाएगा।
