बेगूसराय | देह व्यापार के दलदल में फंसी बेगूसराय की एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ तीन महीने बाद पति से मिली। महिला को इस दलदल से निकालने में एक ग्राहक ने मदद की। महिला की पूरी बात सुनने के बाद ग्राहक ने उसके पति को फोन कर सारी बात बताई, लेकिन उसे विश्वास नहीं हुआ। फिर उस ग्राहक ने महिला की फोटो भेजी तो उसने पत्नी को पहचान लिया। वह पूर्णिया पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस की टीम ने दबिश देकर महिला और उसकी दो बेटियों को बरामद किया।
पति से कहासुनी हुई तो बेटियों को लेकर घर से निकल गई थी
पीड़िता ने पूर्णिया पुलिस को बताया कि परिवार बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पति कोलकाता में प्राइवेट जॉब करता है। वह बच्चों के साथ पति के पास कोलकाता में रहती थी। तीन महीने पहले पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर वह बेटियों को लेकर स्टेशन चली आई और बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन में ही बैठे एक व्यक्ति ने उसे घर में काम करने का झांसा दिया और पूर्णिया ले आया। यहां आने के कुछ दिन बाद पता चला कि वह रेड लाइट एरिया में है। उसे 50 हजार रुपए में मधु के हाथों बेचा गया है। यहां उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया जाने लगा।
धमकी देते थे कि धंधा नहीं करोगी तो बेटियों को मार देंगे
पीड़िता ने बताया कि देह व्यापार की संचालिका मधु और उसका पति मोहम्मद कुदरत धमकी देते थे कि अगर तुमने धंधा नहीं किया तो बेटियों को मार देंगे। बेटियों के कारण मजबूरन दलदल में धंसना पड़ा। कई ग्राहकों से आपबीती सुनाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। अंत में एक ग्राहक ने इंसानियत दिखाई और पति को फोन कर जानकारी दी।
हुगली थाने में दर्ज है गुमशुदगी का मामला
महिला के पति ने बताया कि ड्यूटी से आने के बाद जब पत्नी और बेटियों को आसपास ढूंढा तो नहीं मिली। काफी प्रयास के बाद भी ये लोग नहीं मिले तो हुगली टाउन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इधर, कुछ दिन पहले अचानक एक व्यक्ति का फोन आया और बताया कि तुम्हारी पत्नी पूर्णिया में देह व्यापार के दलदल में फंस गई है। उसने जब पत्नी की फोटो भेजी तो विश्वास हुआ। इसके बाद वह पूर्णिया आया।
एसपी नहीं मिले तो डीआइजी की पहल पर हुई छापेमारी
महिला का पति कोलकाता से पूर्णिया पहुंचा। उस व्यक्ति से मिला जिसने पत्नी की फोटो भेजी थी। वह उसे कटिहार मोड़ स्थित रेडलाइट एरिया ले गया और बताया कि तुम्हारी पत्नी यहीं है। इसके बाद वह एसपी कार्यालय गया और सारी बात बताई। एसपी ने नहीं मिले तो डीआइजी से मदद मांगी। डीआइजी ने तुरंत निर्देश दिया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने दबिश दी तो आरोपी मधु और उसका पति फरार हो गए। पुलिस ने महिला और उसकी दो बेटियों काे सकुशल बरामद कर लिया।
