बेगूसराय | बांकीपुर क्लब पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मॉडर्न पेंटाथलॉन के ट्राएथल स्पर्धा में मध्य विद्यालय बीहट के छात्र रवीश कुमार (कक्षा 8) ने कांस्य पदक जीता है। रवीश ने इस प्रतियोगिता में 900 मीटर दौड़ (3 x 300 मीटर ), 3 x 10 राउंड शूटिंग और 100 मीटर स्विमिंग (50 x 2) एक साथ किया है। प्रतियोगिता में पूरे बिहार से सरकारी विद्यालय की ओर से रविश कुमार ही था बाकि प्राइवेट स्कूल के छात्र थे। बिहार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। हालांकि मध्य विद्यालय बीहट से अंडर-17 में अर्णव कुमार और रवीश कुमार ने भाग लिया था, लेकिन अर्णव को पांचवां स्थान मिला।
पिछले साल 60 से अधिक मेडल जीते थे : रंजन
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने बताया कि बच्चे और शिक्षकों की मेहनत के कारण ही उपलब्धियां जुड़ती जा रही हैं। गत वर्ष स्कूली गेम में विद्यालय के करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमें प्रखंड से जिला और प्रमंडल स्तर के बाद स्टेट और नेशनल लेवल तक करीब 60 से अधिक मेडल जीते थे। इस बार कुछ नए खेल के लिए बच्चों के साथ शिक्षक भी उत्साहित हैं।
जानिए, रवीश को किन लोगों ने सफलता दिलाई
रवीश कुमार ने जो सफलता पाई उसमें सर्वाधिक योगदान विद्यालय की वरिष्ठ स्नातक कला शिक्षक अनुमपा सिंह योगदान है। इसके अलावा प्रिंस कुमार ने बेहतरीन प्रशिक्षण दिया तथा स्प्लैश पूल एंड कैफे के प्रबंधक पुष्कर गौतम ने उत्तम प्रशिक्षण के लिए तरणताल की व्यवस्था दी। बिहार, मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष अनुराग कुमार ने रविश कुमार को नेशनल गोल्ड जीतने की शुभकामनाएं दी हैं।
