- प्री-पीएचडी कोर्स में एडमिशन भी इसी परीक्षा से मिलेगा
- शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद विभाग सिलेबस बनाने में जुटा
- BET का पाठ्यक्रम यूजीसी NET की तरह ही होगा
पटना | बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली अब बिहार पात्रता परीक्षा (BET) के माध्यम से होगी। इसे लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने वीरवार को उच्च स्तर शिक्षा परिषद के कार्यालय में एक बैठक ली। बैठक में मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को इसके लिए सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया। सिलेबस में बिहार से जुड़े विषयों को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि प्री-पीएचडी कोर्स में एडमिशन भी इसी परीक्षा के पास करने पर मिलेगा।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने पिछले साल ही नेट की तर्ज पर बेट परीक्षा का निर्णय लिया था। इसे लेकर अब शिक्षा मंत्री कुमार सख्त दिख रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया कि BET पास करने वालों को NET पास करना जरूरी है या नहीं। एग्जाम का पैटर्न कैसा होगा इसका निर्णय सिलेबस तैयार होने के बाद लिया जाएगा।
