पटना | बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा हो गई है। परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होगी। इस बार सभी परीक्षा एक ही पाली दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह 9.30 पहुंचना होगा और 10.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में कुल 545 केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 21,391 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए करीब 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा से सात दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड परीक्षा से सात दिन पहले जारी किए जाएंगे। 7 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे https://www.csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
डीएम-एसपी को बनाया गया है एग्जाम काे-ऑर्डिनेटर
कदाचार मुक्त करने के लिए डीएम और एसपी को एग्जाम को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। परीक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस को हॉस्टल, लॉज, कोचिंग सेंटर एवं अन्य संस्थान जहां अभ्यर्थी एवं छात्रों का जमावड़ा होता है, उस पर कड़ी निगरानी रखने एवं सूचना संकलन करने के निर्देश दिए गए हैं।
फिर से परीक्षा क्यों ली जा रही
दरअसल, सिपाही भर्ती परीक्षा एक अक्टूबर 2023 को हुई थी, लेकिन पेपर लीक हो गया था। ऐसे में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब दोबारा परीक्षा हो रही है।
