- नियोजित शिक्षकों की 6 दिवसीय (4 से 10 अगस्त) आवासीय ट्रेनिंग मुंगेर में है
- ट्रेनिंग में जाने वाले कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर रखी है
- 4 से 10 अगस्त के बीच काउंसिलिंग निर्धारित होने के कारण परेशान हैं ऐसे शिक्षक
बेगूसराय | सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बनने वालों की काउंसिलिंग शुरू हो चुकी है। सभी जिले में शिक्षक अपनी काउंसिलिंग करा रहे हैं। परीक्षा पास करने वाले कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें विभाग की ओर से आवासीय प्रशिक्षण में भेजा गया है। अब ये शिक्षक इस दुविधा में हैं कि वे प्रशिक्षण करें या फिर काउंसिलिंग कराने जाएं। अगर प्रशिक्षण करते हैं तो काउंसिलिंग नहीं करा पाएंगे और काउंसिलिंग कराएं तो प्रशिक्षण पूरा नहीं हो पाएगा।
इसी को लेकर भगवानपुर के चकयदुपति स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी ने प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। शिक्षिका ने बताया कि उन्हें हवेली खड़गपुर, मुंगेर में 4 से 10 अगस्त तक आवासीय प्रशिक्षण में जाना है। इसी बीच सक्षमता काउंसिलिंग भी है। उनकी काउंसिलिंग 9 अगस्त को तीसरे स्लॉट (12 बजे से 1.30 बजे तक) समस्तीपुर में है।
इसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हादीपुर के शिक्षक पंकज ने भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन दिया है। उनका भी आवासीय प्रशिक्षण हवेली खड़गपुर, मुंगेर में 4 से 10 अगस्त तक है। जबकि 7 अगस्त को चौथे स्लॉट (1.30 बजे से 3.00 बजे तक) में बेगूसराय में उनकी काउंसिलिंग है।
घबराएं नहीं, प्रशिक्षण केंद्र से मिलेगा अवकाश
इस संबंध में समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि हां, ऐसी समस्या आ रही है। शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं है। जिन शिक्षकों ने आवेदन दिया है, उनके आवेदन को प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया जाएगा। शिक्षकों की काउंसिलिंग जिस दिन होगी, उस दिन उन्हें प्रशिक्षण केंद्र से ही अवकाश दिया जाएगा।
