बेगूसराय (मंझौल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इंटरमीडिएट में सीट बढ़ाने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना के सचिव को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। एडमिशन के लिए भटक रहे छात्रों की समस्या को दूर करने की अपील की। इस संबंध में राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार के शिक्षा विभाग की एडमिशन के नीति से हजारों-लाखों छात्र-छात्राएं परेशान हैं। सीट कम होने के कारण छात्र-छात्राओं के बीच अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन सभी प्रमुख विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद सरकार से इन सभी समस्याओं के निदान की मांग करती है।
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन
आरसीएस कॉलेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका है। एबीवीपी जल्द-से-जल्द छात्रों की समस्याओं के निदान करने की मांग करती है। विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को घेरने का काम करेगी। इस क्षेत्र का एकमात्र बालिका विद्यालय दीनानाथ परमेश्वरी बालिका $2 विद्यालय, मंझौल के सैकड़ों छात्राओं का मैट्रिक उत्तीर्ण होने के बावजूद इंटर में नामांकन न होने के कारण प्रत्येक दिन नामांकन के आशा में विद्यालय आकर दिनभर विद्यालय का चक्कर काटकर अंततः निराश होकर पुनः वापस घर लौटने की प्रक्रिया महीनों से चल रही है। विद्यार्थी परिषद शिक्षा विभाग से यह मांग करती है कि इस विद्यालय में एक सेक्शन बढ़ाने की अनुमति दे। छात्र नेता शिवम कुमार, जयमंगला प्लस टू इकाई के मंत्री श्याम एवं सहमंत्री रिशुराज ने कहा कि सरकार को 2024-26 सत्र में हो रहे एडमिशन में धांधली एवं सीट की कमी होने के कारण छात्र-छात्राएं महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। समाधान नहीं होने पर संगठन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर तालाबंदी एवं विरोध प्रदर्शन करेगा। मौके पर प्लस टू इकाई के सहमंत्री रिशुराज, आकाश पासवान, धीरज कुमार, अनुराग कुमार, अमित कुमार, शिवम कुमार, शिवानी कुमारी, शालिनी राज, सगुन भारती, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे।
