बेगूसराय (बछवाड़ा/बलिया) | बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। बेगूसराय के कई हिस्सों में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई है। रविवार को बाढ़ के पानी में बहने से बछवाड़ा में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि बलिया में बाढ़ के पानी डूबे एक बाइक सवार युवक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, बछवाड़ा के चमथा बाजार से एक बच्ची अपनी चाची के साथ गोपालपुर जा रही थी। इसी दौरान बच्ची चक्की जमाईनपर बाढ़ के पानी में बह गई। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला तो वह बेहोश थी। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
खातोपुर से दुकान बंद घर लौट रहा था युवक, बाइक समेत गंगा के पानी में डूबा
बलिया थाना क्षेत्र के चेचियाही बांध के नीचे लखमिनियां से मसूदनपुर जाने वाली पथ में रविवार की देर शाम गंगा नदी के बाढ़ के पानी में एक बाइक सवार युवक डूब गया। युवक की पहचान भवानंदपुर पंचायत के शाहपुर गांव निवासी पाबो ठाकुर के पुत्र अमरजीत ठाकुर (30) के रूप में हुई है। बताया गया कि चेचियाही बांध के बगल से दियारा पथ पर गंगा नदी का पानी बह रहा है। बाइक सवार अमरजीत खातोपुर से दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। शाम में अंधेरा होने के कारण वह सड़क किनारे पानी में गिर गया। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, सीओ रवि कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर डटे हैं। परिजन भी युवक की आस में घटना स्थल पर ही मौजूद हैं।
