बेगूसराय। सांस्कृतिक विकास केंद्र के द्वारा पिछले 27 जुलाई 2024 से लगातार चल रही 22 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शनिवार को मध्य विद्यालय सह माध्यमिक विद्यालय गोरगामा, मटिहानी में समापन हो गया। प्रतिभागियों द्वारा स्वागत गान, डांस एवं सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक बकरी का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन कुणाल भारती ने किया।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नयागांव थाना के इंस्पेक्टर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन प्रसाद सिंह, गोरगामा के समाजसेवी अंजनी कुमार सिंह, नाट्य कार्यशाला प्रभारी सचिन कुमार, संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रौनक कुमार, गोरगामा पैक्स अध्यक्ष सुभाष, लक्ष्मण कुमार, युवा नेता राजीव कुमार ने नाटक से पूर्व संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतिभागियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
स्कूल में नाटक सामग्री एवं मंच निर्माण का दिया आश्वासन
मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि आओ फिर से दिया जलाएं, भरी दुपहरी में अंधियारा, सूरज परछाई से हारा, अंतरतम का नेह निचोड़े, बुझी हुई बाती सुलगाएं। नाट्य कार्यशाला प्रभारी सचिन कुमार ने माननीय विधायक को धन्यवाद देते हुए नाटक सामग्री की मांग की। माननीय विधायक राजकुमार सिंह ने विद्यालय में नाट्य सामग्री के साथ-साथ साउंड सिस्टम और फोल्डिंग मंच देने का आश्वासन दिया। जिला परिषद सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने सांस्कृतिक विकास केंद्र के कार्यों की सराहना की। जिला उपाध्यक्ष रौनक कुमार ने संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम को धन्यवाद देते हुए कहा गांव के बच्चों में असीम संभावनाएं होती है। बस उसे सही ढंग से ताराशने की जरूरत होती है। उसे मार्गदर्शन करने की जरूरत होती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इन कलाकारों ने किया अभिनय
नाटक में दुर्जन सिंह की भूमिका में अमृता राज अमिट छाप छोड़ी, आदित्य कुमारी ने कर्मवीर की भूमिका ने लोगों का दिल जीत लिया। सत्यवीर की भूमिका में खुशी कुमारी को लोगों ने काफी सराहा। पुलिस की भूमिका में सौम्या कुमारी ने लोगों की तालियां खूब बटोरी, रामदुलारी की भूमिका में लक्ष्मी कुमारी लोगों का मन मोह लिया और जमकर तालियां बटोरी। काकी की भूमिका में राजनंदनी कुमारी भी दर्शकों के दिल में जगह बना ली। युवक की भूमिका को कल्पना कुमारी ने निभाई। ग्रामीण महिला की भूमिका में मुस्कान कुमारी, पुष्पम कुमारी, सविता कुमारी, शालिनी कुमारी, साक्षी कुमारी, शालू कुमारी, प्रियंका कुमारी बॉडीगार्ड की भूमिका में प्रियांशु कुमार, ओम कुमार कोरस में सत्यम कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार, अजय कुमार, अमरेश कुमार सिंह, सूरज कुमार, संगम कुमारी, कुमारी खुशबू सिंह, काजल कुमारी, सोनी कुमारी, सविता खातून, जमील अहमद, आफरीन नाज एवं आदि शिक्षकों-शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिला है। मंच संचालन स्कूल के अध्यापक मुन्ना साह ने किया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय की प्रधानाध्यापक नवीन प्रसाद सिंह ने संस्था के पूरे परिवार को धन्यवाद ज्ञापन किया है और आभार प्रकट की। नाल वादक के रूप में नंदू मालाकार थे। इस अवसर पर संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम संस्था के कलाकार सचिन कुमार , कुंदन कुमार , प्रकाश कुमार, अजय कुमार सिंह, विकास कुमार, मनीष कुमार, प्रियांशु प्रियम और अन्य लोग थे ।
