बेगूसराय | शहर के जागीर मुहल्ले में गुरुवार की देर परनामी साइकिल स्टोर के मालिक के घर भीषण चोरी हुई। चोरों ने यहां से करीब 12 लाख के जेवरात के अलावा 8500 रुपए नकद और छह मोबाइल पर हाथ साफ किए। इस संबंध में पीड़ित आशीष कुमार शर्मा ने टाउन थाना को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
छत के रास्ते से कमरे में आए चोर
आशीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि चोर रात करीब 1 बजे से सुबह 5 बजे के करीब छत के रास्ते से घर में घुसे। चोरों ने पूनम शर्मा के कमरे की आलमारी के लॉकर से करीब 10 लाख के जेवरात और आशीष शर्मा के कमरे की आलमारी के लॉकर से 2 लाख रुपए के जेवरात चुराए। इस दौरान चोरों ने घर में रखे 6 मोबाइल भी चुराए। घर में सीसीटीवी नहीं लगा है।
आलमारी में चाबी लगी थी और लाॅकर खुले थे
पीड़ित आशीष शर्मा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि आलमारी में चाबी लगी थी और दोनों आलमारी के लॉकर खुले थे। चोरों ने इन्हीं दो आलमारी से गहने चुराए। उन्होंने बताया कि चोरों ने उन्हीं आलमारी से चोरी की जिसके लॉकर खुले थे। जबकि अन्य आलमारी के लॉकर में भी चाबी लगी थी, लेकिन वे लॉक थे। चोरों ने उसे छूआ तक नहीं। चोरों ने अन्य किसी सामान को हाथ नहीं लगाया है।
आसपास के युवकों पर ही चोरी का शक
पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि चोरी करने वाले आसपास क्षेत्र के ही हैं। क्योंकि उन्हें रास्ते की पूरी जानकारी है। उन्हें पता है कि किस रास्ते में सीसीटीवी नहीं लगे हैं। चोर जिस रास्ते से आए हैं उधर कहीं भी सीसीटीवी नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की जांच रविकांत चंद्रवंशी को सौंपी गई है।
