बेगूसराय | अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितंबर को नई दिल्ली स्थित कृष्ण मेनन सभागार में अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय, बेगूसराय के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त कुमार को वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मंच के सचिव (सांस्कृतिक) विवेक स्वामी ने जानकारी दी कि यह सम्मान डॉ. प्रशान्त को शिक्षा समाजसेवा, सांस्कृतिक एवं नवाचारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा होंगे। समारोह की अध्यक्षता नेपाल लोकसभा के उपाध्यक्ष इंदिरा राणा मगर करेंगे। मौके पर भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति और पंचशील सिद्धांत पर वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भी आयोजन हाेगा। सम्मेलन में डॉ. प्रशांत इस विषय पर अपना विचार भी रखेंगे। डॉ. प्रशान्त के मनोनयन पर शिक्षक सुरेश पाठक, सत्येंद्रनाथ झा, पूनम ठाकुर, शिवम कुमार, कृतिका कुमारी, गौरव कुमार, कविता कुमारी, रानी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी आदि ने उन्हें बधाई दी।
