Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

वन विभाग द्वारा कावर की जमीन पर दावा कर बिहार सरकार के गजट के अनुरूप खतियान बनवाने के विरोध में किसानों ने खोला मोर्चा

  •  बैठक में 10 सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन

बेगूसराय (मंझौल)। कावर झील पक्षी बिहार के मुद्दे को लेकर अब किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दरअसल, कावर परिक्षेत्र की जमीन को सर्वे में वन विभाग के नाम से चढ़ाने को लेकर पत्र की जानकारी पाकर क्षेत्र के किसानों में नाराजगी व्याप्त है। इसको लेकर मंझौल जगदम्बी पुस्तकालय में मंगलवार को किसानों की एक विशाल बैठक का आयोजित की गई, जिसमें एक 10 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। यह कमिटी अब किसानों की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। बैठक में इसका प्रारूप तैयार किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता व संचालन समाजिक कार्यकर्ता संतोष ईश्वर ने किया।

कावर की समस्याओं को लेकर कोर्ट में चल रहा मुकदमा

इस अवसर पर शरद कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल में कावर की समस्याओं को लेकर कोर्ट में वाद चल रहा है। साथ ही अनुमंडल कोर्ट में वाद का निपटारा दावा- आपत्ति के साथ पिछले 6 सालों से किया जा रहा था। अब सर्वे के समय किसानों की जमीन को वन विभाग के द्वारा दावा कर बिहार सरकार के गजट के अनुरूप खतियान बनवाया जा रहा है, जो किसानों और क्षेत्र के लोगों के लिए असहनीय ही नहीं अस्वीकार्य भी है।

बंदोबस्त कार्यालय का करेंगे घेराव

समाजिक कार्यकर्ता बल्लव बादशाह ने किसानों की जमीन बचाने के लिए जोरदार आंदोलन खड़ा करने की बात कही। इसको लेकर बताया कि चरणबद्ध तरीके से अनुमंडलाधिकारी को मांग पत्र दिया जाएगा। इसके बाद धरना दिया जाएगा। इसके बाद हमलोग आमरण अनशन पर बैठ जायेेंगे। बंदोबस्त कार्यालय का घेराव करेंगे।

सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की जरूरत

मंझौल पंचायत एक के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने कहा कि कावर परिक्षेत्र मंझौल अनुमंडल ही नहीं जिले के किसानों का एक बड़ा तबका की जीविका चलती है। इतना ही नहीं यह हमलोगों की विरासत है, इसे ऐसे ही जाया नहीं होने देंगे। जिला परिषद प्रतिनिधि रमन कुमार उर्फ चिंटू सिंह ने जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनाकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है।

मौके पर ये लोग थे मौजूद

मौके पर बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, विजयशंकर सिंह, मेनन कुमार, शरद कुमार, संजीव कुमार उर्फ कारू, अमित कुमार सिंह गप्पू, जयशंकर भारती, पवन कुमार, संजीव उर्फ बौवा, शंभूशरण शर्मा, अभय कुमार, कन्हैया कुमार, शिशुपाल कुमार, चुनचुन प्र सिंह, रमन कुमार उर्फ चिंटू, अजय कुमार उर्फ चुलबुल, शालिग्राम सिंह, रमण कुमार उर्फ पिन्चू, विकास कुमार, अमित राज, प्रमोद भारती, विनोद भारती, अनिल सिंह, प्रभात भारती, अरुण कुमार, प्रकाश भारती, चंद्रमौली कुमार उर्फ फुटुश, बिमल भारती, डॉ संजय कुमार, डॉ मृत्युंजय, अभिषेक भारती, आशुतोष भारती, अजीत भारती, रामशंकर प्र सिंह, महेश भारती, अनुराग कुमार, वीरभद्र, अविनाश कुमार, राजेश्वर प्र सिंह, उमेश प्र सिंह, सुबोध कुमार ईश्वर, आलोक कुमार, चन्द्रमोहन प्र सिंह आदि उपस्थित थे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल