बेगूसराय। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) बेगूसराय जिला कमिटी द्वारा गुरुवार को बाढ़ और सूखे की दोधारी आपदा से ग्रसित जिले भर के किसान मजदूरों सहित आम जनजीवन की तबाही के कारण बेगूसराय को अकालग्रस्त जिला घोषित करने के साथ-साथ जनता से जुड़े अन्य 27 सूत्रीय मांगों को लेकर समाहरणालय के दक्षिण द्वार पर जुझारू प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेश यादव ने की।
किसानों के बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा
मौके पर पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में बाढ़ या सुखार से किसानों के बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा, पशुओं के लिए मुफ्त चारा, पीड़ितों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने की मांग करते हुए जिले के सभी अंचलों में भूमिहीनों और कटाव विस्थापितों के लिए वास की जमीन मुहैया कराने की मांग उठाई। उन्होंने सभी बंद पड़े सरकारी बोरिंग, लिफ्ट एरिगेशन को चालू करने, किसानी के लिए मुफ्त एवं गृह कार्य के लिए सस्ती दरों पर बिजली आपूर्ति करने तथा स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की भी मांग की। श्री सिंह ने सूर्यपुरा मौजे में गलत एलपीसी, फर्जी जमाबंदी, रद्द करने, बसे हुए जमीन पर लोगों को पर्चा देने, दौलतपुर मौजे में सरकारी जमीन पर गरीबों को बसाने की मांग की। छुटे हुए वृद्धों, विधवाओं एवं विकलांगों को पेंशन देने की बात भी रखी।
बांध पर बसे लोगों को पर्चा देने की मांग की
जिला सचिव रत्नेश झा ने बेगूसराय धबौली मौजे नया नगर विशनपुर में बसे लोगों को पर्चा निर्गत करने, कुसमहौत, मनीकपुर, कैथ में बेदखल पर्चा धारियों का पर्चा बदलेन, कुसमहौत, दरियापुर एवं धनकौल कब्रिस्तान की घेराबंदी, तेघड़ा के पकठौल में बांध पर बसे लोगों को पर्चा देने तथा जिला में बढ़ते अपराध एवं हत्या पर त्वरित रूप से रोक लगाने की मांग की।
कावर झील को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की
पार्टी राज्य कमिटी सदस्य कुमार विनिताभ ने कावर झील, जयमंगलागढ़ और हरसाई स्तूप को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा बेगूसराय में विश्वविद्यालय की मांग उठाई ।पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने मटिहानी में बांध पर बसे लोगों के पुनर्वास की मांग करते हुए आंगनबाड़ी, आशा, ममता, मध्याह्न भोजन कर्मी, रात्रि प्रहरी समेत सभी संविदाकर्मियों को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन एवं सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने तथा सभी सरकारी – गैर सरकारी कार्यस्थलों पर 8 घंटे से अधिक काम कराने पर अविलंब रोक लगाने की मांग की।
मनरेगा में काम या बेकारी भत्ता देने की मांग की
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव रामभजन सिंह ने सिलिंग से फाजिल जमीन, गैरमजरुआ, केसरेहिंद, भूदानी जमीनों को गरीबों में बांटने, सभी गरिबों को प्रतिमाह 10 किलो मुफ्त अनाज देने, खेतिहर मजदूरों के लिए समाजिक सुरक्षा, न्यूनतम मजदूरी कान।
भूमि सर्वे के मामले में लोगों को दें स्पष्ट जानकारी
बिहार राज्य किसान सभा बेगूसराय जिला कौंसिल के सचिव दयानिधि चौधरी ने किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी, खाद – बीज की कालाबाजारी पर रोक एवं नैनो यूरिया, नैनो डीएपी जैसी घटिया उत्पाद खरीद के लिए किसानों को बाध्य किए जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे भूमि सर्वे के दूसरे चक्र में भी सरकारी निर्देशों की जानकारी का अभाव तथा लूट का बाजार गर्म होने का हवाला देते हुए कहा कि लोगों में दहशत का माहौल है। इसलिए जनसंपर्क के माध्यम से सही सरकारी निर्देशों की चर्चा कर लोगों को भय मुक्त किया जाए और लूट को रोका जाए।
इन लोगों ने किया संबोधित
प्रदर्शन को पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य रामविलास सिंह, सूर्य नारायण रजक, जिला कमिटी सदस्य सुरेश सिंह, जयप्रकाश यादव, रामाशीष राय, रत्नेश्वर ठाकुर, दुलीचंद यादव नेतराम यादव, मोहम्मद अली , सुरेश पासवान, रामजी पासवान, अजय कुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया।
