बेगूसराय। स्वर्गीय ब्रजकिशोर सिंह उर्फ हीरा बाबू बीजेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफाई मुकाबला शुक्रवार को मंझौल टाइगर्स और बेगूसराय कैपिटल के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय कैपिटल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 21 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। बेगूसराय कैपिटल की ओर से आयुष राज 28 रन और आलोक 25 रन का योगदान दिया। मंझौल टाइगर्स की ओर से प्रिंस सिंह ने 4 विकेट और अजिंक्य वत्स 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी मंझौल टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। मंझौल टाइगर्स की ओर से अजिंक्य वत्स 51 रन और अभिनव कुमार ने 44 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेगूसराय कैपिटल की ओर से सर्वजीत ने 2 विकेट, हर्ष कुमार ने 2 विकेट लिए। मैच का मैन ऑफ द पुरस्कार को अजिंक्य वत्स को दिया गया। दो मुख्य निर्णय नायक अंपायर विश्वजीत और मो शाहिद थे और ऑनलाइन स्कोरर के रूप में राम कुमार और आकाश थे। मैच में राम विनीत सरन, मृत्युंजय कुमार वीरेश, दानिश आलम, प्रतीक भानु, ललन लालित्य, जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।
