बेगूसराय | अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटती और राहुल गांधी कश्मीर को पाकिस्तान में मिला देते। डोकलाम की जमीन भी चीन को दे देते। राहुल गांधी जैसे लेाग सामाजिक विद्वेष को पैदा कर रहे हैं। ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना जानते हैं। पीएम मोदी के कारण ही देश का विकास हो रहा है। विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है। ये बातें केंद्रीय टैक्सटाइल मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बेगूसराय में NIFT के एक्सटेंशर सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से कही।
क्या कुछ कहा केंद्रीय मंत्री ने कहा, सुनिए…
मौलाना के चक्कर में मत पड़ो, ये तुम्हारे हक की लड़ाई है…
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमानों को वक्फ बोर्ड के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि इसमें उनकी भलाई नहीं है। मदनी हों, ओवैसी हों, सारे मुल्ला अफवाह फैलाकर देश में एक सामाजिक विद्वेष पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में सरकार मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी और जमीन पर कब्जा करने की नीति में बदलाव करने जा रही है। मौलाना के चक्कर में मत पड़ो, तुम्हारे हक की लड़ाई है। तुम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बनोगे। वर्ना ये कभी तुम्हें बनने नहीं देंगे।
संबंधित खबर…
NIFT BEGUSARAI : बेगूसराय के देवना में खुला NIFT का विस्तृत सेंटर, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन