Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

UCO BANK : ब्रांच मैनेजर से 2 लाख की ठगी, पहले मोबाइल नेटवर्क गायब हुआ, फिर सिम बदला; बाद में पता चला अकाउंट खाली हो गया

जिले में यूको बैंक के ब्रांच मैनेजर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बैंक के ब्रांच मैनेजर को करीब 2 लाख से अधिक का चूना लगाया है।

बेगूसराय | पिछले महीने आइओसीएल के मार्केटिंग डिविजन के बड़े अधिकारी से करोड़ों की साइबर ठगी हुई थी। अब जिले में यूको बैंक के ब्रांच मैनेजर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बैंक के ब्रांच मैनेजर को करीब 2 लाख से अधिक का चूना लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित बैंक मैनेजर श्रीराम सिंह वैशाली के अंदरकिला रामघाट के रहने वाले हैं। बैंक मैनेजर बेगूसराय के रघुनाथपुर स्थित यूको बैंक की शाखा में पदस्थापित हैं।

पढ़िए, शातिरों ने शाखा प्रबंधक से कैसे ठगी की
शाखा प्रबंधक श्रीराम सिंह ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 8 जुलाई की शाम मोबाइल से नेटवर्क चला गया। नेटवर्क रात भर नहीं आया। बाद में 9 जुलाई को विष्णुपुर रोड स्थित महिला कॉलेज के पास एयरटेल स्टोर गया। वहां समस्या बताई तो कंपनी के कर्मचारी ने नया सिम दिया। उसने कहा कि सिम 4 घंटे में काम करने लगेगा। इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर 8290454183 पर किसी पहचान वाले ने कॉल किया। रिसीव करने पर बात किसी और से हो रही थी। फिर इस समस्या के निदान के लिए एयरटेल स्टोर गए। यहां 4 घंटे बाद सिम काम करने लगा। 10 जुलाई को जब मैंने HDFC बैंक का अकाउंट चेक किया तो रुपए गायब थे।

तीन बार में 42 हजार रुपए निकाले, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी भी की
पीड़ित शाखा प्रबंधक ने बताया के अकाउंट चेक करने पर पता चला कि उनके खाते से तीन बार में करीब 41998 रुपए निकाले गए। इतना ही नहीं Flipkart Axis credit card से 50,000/ का गिफ्ट वाउचर के माध्यम से कटौती की गई है वहीं Amazon ICICI credit card से 1,19,228 रुपए की अवैध खरीदारी की गई है। यानी कुल राशि लगभग 2,11,226 रुपए का चूना लगा दिया।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!