- नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
- सशक्त स्थायी समिति की बैठक पहली बार शामिल हुए डीएम
बेगूसराय | नगर निगम की महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता और डीएम तुषार सिंगला की उपस्थिति में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में बस स्टैंड, कैंटी चौक, सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, ट्रैफिक चौक, बीपी स्कूल चाैक सहित अन्य चौक-चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने, हरहर महादेव चौक एवं रेलवे स्टेशन के नजदीक क्लॉक टावर बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके साथ ही बैठक में बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर ग्लो साइनबोर्ड एवं सेल्फी प्वाइंट के निर्माण की स्वीकृति दी गई। शहर में पूर्व से बुडको की ओर से डिवाइडर सहित अन्य स्थानों लगाई गई स्ट्रीट लाइट को सही करने का निर्णय लिया गया।
छह प्रमुख सड़कों का नामकरण किया जाएगा
बैठक में शहर की छह प्रमुख सड़कों के नामकरण वाले प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। लिए गए निर्णय के अनुसार, पुरानी मछहट्टा (आलोक अग्रवाल के घर के निकट) से शिवाजी चौक, मुंगेरीगंज होते हुए अंबेदकर चौक तक पथ का नामकरण ‘विष्णुदेव नारायण अग्रवाल पथ’, गौशाला चौक से भामाशाह चौक पथ का नामकरण ‘रामदयाल मसकरा पथ’, कर्पूरी स्थान चौक से दुर्गामंदिर पथ का नामकरण ‘गोगराज रूंगटा पथ’, विष्णु चौक से दीपशिखा चौक तक पथ का नामकरण ‘विश्वनाथ िसंह शर्मा पथ’, तेलिया पोखर चौक से लेकर नौरंगा पुल तक पथ का नामकरण ‘रामचंद्र पासवान पथ’ एवं गुप्ता लखमिनियां बांध से अनुभव स्मृति भवन तक पथ का नामकरण ‘शहीद सौरभ (सोनू) पथ’ से होगा।
जल निकासी के लिए कारगर योजना बनाने को कहा
बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए कारगर योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू करने, शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करने पर विशेष जोर दिया। महापौर पिंकी देवी ने बताया कि निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पहली बार इस जिले के डीएम शामिल हुए।
बैठक में ये लोग मौजूद रहे
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप महापौर अनिता देवी, सशक्त स्थायी समिति की सदस्य गुलशन खातून, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
