बेगूसराय।विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर गणेश दत्त महाविद्यालय बेगूसराय स्थित काशी प्रसाद जायसवाल संग्रहालय का निरीक्षण शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने किया। इस अवसर पर संग्रहालय का निरीक्षण करते हुए प्रो शांडिल्य ने कहा कि यह सौभाग्य है कि मुझे भी इस महाविद्यालय में सेवा करने का अवसर मिला है। खासकर के बिहार का यह इकलौता महाविद्यालय है जहां प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अधीन यह संग्रहालय है। उन्होंने कहा कि यह केवल और केवल गणेश दत्त महाविद्यालय को यह सौभाग्य है कि इसके पास इतना खूबसूरत संग्रहालय है। जहां बेगूसराय सहित आसपास के पुरावशेषों को संग्रह करके रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मेरा यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था कि मैं काशी प्रसाद जायसवाल संग्रहालय पहुंचकर उसमें हुए गुणात्मक सुधार का एक बार फिर से अवलोकन करूं।
बेगूसराय और बिहार के लिए अलौकिक संग्रहालय है
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष प्रो सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि मेरे लिए यह प्रथम अवसर था और सच में यह संग्रहालय बेगूसराय और बिहार के लिए अलौकिक संग्रहालय है। उन्होंने कहा कि छात्र इसका भरपूर उपयोग करें और यह संग्रहालय अपने प्रदर्शन के साथ और बेहतर बने।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो राम अवधेश कुमार, प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष प्रो चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा, प्रो कमलेश कुमार के द्वारा कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया। मौके पर संग्रहालय प्रभारी डॉ कुंदन कुमार, डॉ शशिकांत पांडेय, प्रो लालबहादुर सिंह, प्रो जयशंकर प्रसाद, डॉ जिकरुल्लाह खान, प्रो प्रेम विजय, प्रो अरमान आनन्द सहित अन्य उपस्थित थे।
