बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का चुनाव सोमवार को एक होटल में संपन्न हुआ। चुनाव में सुनील कुमार अध्यक्ष व मृत्युंजय कुमार वीरेश सचिव बने। जानकारी के मुताबिक सत्र 2024-27 के लिए, पांचो पदों के लिए हुए एकल नामांकन होने के कारण निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। इसमें उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार एवं कोषाध्यक्ष निगम कुमारी बनी।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस चुनाव मे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक के रूप में दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता राजकुमार सिंह के अलावे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सभी मान्यता प्राप्त क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
