Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

ESIC Hospital : बरौनी में बनेगा 100 बेड वाला अस्पताल, फर्टिलाइजर की 5.5 एकड़ जमीन पर तैयार होगा भवन

बेगूसराय में ESIC Hospital के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने हरी झंडी दे दी। यहां बरौनी में 100 बेड का अस्पताल बनेगा।
  • केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने निर्माण को दी हरी झंडी
  • मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी बनेगा अस्पताल, सांसद गिरिराज सिंह ने इसके लिए पहल की थी

नई दिल्ली/एजेंसी | केंद्र सरकार ने बिहार के लिए घोषणा करते हुए तीन ईएसआइसी अस्पताल (कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल) को मंजूरी दी है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित बैठक में सहमति दी गई। बताया गया कि बेगूसराय के अलावा मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी ESIC Hospital बनाया जाएगा। बताते चलें कि बिहार में अभी केवल 4 ही ESIC Hospital हैं। इनमें पटना में 2 जबकि रोहतास और मुंगेर में एक-एक अस्पताल है। बेगूसराय में ESIC Hospital को लेकर केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा को पत्र लिखा था। अब जाकर बेगूसराय में ESIC Hospital खोलने को लेकर मंजूरी मिली है।

बरौनी में बनाया जाएगा अस्पताल
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 194वीं बैठक में शामिल श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण के लिए बेगूसराय जिले के बरौनी में 5.5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। यह जमीन हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कार्पोरेशन लिमिटेड के अधीन है। यहां अस्पताल और डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय की स्थापना की जाएगी।

मुजफ्फरपुर में अस्पताल के लिए 2 साल पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी
मुजफ्फरपुर जिले में 2 करोड़ 9 लाख 25 हजार 918 रुपए के भुगतान पर 5.07 एकड़ भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से प्राप्त हुआ है। बताते चलें कि यहां के ESIC Hospital के निर्माण के लिए वर्ष 2022 में ही सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई थी।

सांसद मनोज झा ने बिहार में ESIC अस्प्ताल को लेकर 2022 में ही प्रश्न पूछे थे
बिहार में ईएसआइसी अस्पतालों के संबंध में राजद के सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने 8 दिसंबर 2022 को तत्कालीन श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से राज्यसभा में प्रश्न पूछे थे। जवाब में बताया गया कि बिहार में कुल चार ESIC Hospital (पटना में 2, रोहतास और मुंगेर में एक-एक) के अलावा 17 औषधालय हैं। इसके अलावा 26 जिलों में कोई भी ईएसआइसी अस्पताल या औषधालय नहीं है। सांसद के पूछे सवाल के जवाब में बताया गया कि मई 2022 से ईएसआइसी अस्पताल, बिहटा (पटना) की ओर से कुल 1,41,884 गैर-बीमाकृत व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह भी बताया गया कि ESIC ने मुजफ्फरपुर में 100 बिस्तरों वाले ESIC अस्पताल की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

राज्यसभा में पूछे गए सवाल-जवाब पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

esic-hospitals-in-bihar

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!