बेगूसराय | आशीर्वाद रंगमंडल के तत्वावधान में बुधवार को कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिनकर कला भवन में आयोजित 10वां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव संपन्न हुआ। नाटक से पहले आयोजित सत्र में एनएसडी के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार मोहंती ने कहा कि बेगूसराय की धरती कला व संस्कृति से उर्वर है। यहां से हर वर्ष कलाकारों का चयन एनएसडी में प्रशिक्षण के लिए होना यह साबित करता है कि यहां के युवा कला प्रेमी और ऊर्जावान हैं।
बेगूसराय के छात्रों की फीस प्रोफेसर वहन करेंगे : असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुरली वासा ने कहा कि असम यूनिवर्सिटी में अगले तीन वर्षों तक नाटक विषय से मास्टर डिग्री में नामांकन लेने वाले बेगूसराय के छात्रों की फीस वे वहन करेंगे। प्रसिद्ध रंग समीक्षक अजीत राय ने कहा कि बिहार में कला के विकास को अवरुद्ध करने के जिम्मेदार यहां के नौकरशाह हैं। वे बिहार में कला संस्कृति के विकास प्रति उदासीन हैं। इस ओर राज्य एवं केंद्र की सरकार को ध्यान देना चाहिए।
डॉ. मुरली वासा को आरटी राजन रंग सम्मान : इस अवसर पर आशीर्वाद रंगमंडल की ओर से डॉ. मुरली वासा को आरटी राजन रंग सम्मान से नवाजा गया। सम्मान में उन्हें मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं 51 सौ नकद राशि प्रदान की गई। वहीं एनएसडी के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार मोहंती को आशीर्वाद रंग प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। सम्मान के रूप में 15 हजार रुपए, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो दिया गया। आगत अतिथियों को फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ. अमित रौशन, संस्था के अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, दीपक कुमार, कुमार, अभिजीत मुन्ना ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर स्वागत किया। संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी अभिजीत कुमार मुन्ना ने किया। कार्यक्रम के अंत में समारोह को संपन्न कराने में कार्य कर रहे रंगकर्मियों एवं सहयोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
